व्यापारिक नववर्ष पर व्यापारियों ने किया सामूहिक बहीखाता पूजन
- सहारनपुर में व्यापारिक नववर्ष पर बही खातों का पूजन करते व्यापारी।
सहारनपुर। मानवाधिकार संरक्षण समिति की महानगर इकाई के तत्वावधान में व्यापारिक नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने सामूहिक बहीखाता पूजन किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने बही खातों का तिलक कर विधिवत शुभारंभ किया। स्थानीय राकेश टॉकीज रोड स्थित प्रतिष्ठान पर मानव अधिकार संरक्षण समिति की महानगर इकाई के अध्यक्ष व्यापारी वैभव भाटिया ने बताया कि आज व्यापारिक नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने सामूहिक बहीखाता पूजन किया। अब नया वर्ष खुशहाली लेकर आएगा जिससे व्यापार बढ़ेगा।
श्री भाटिया ने व्यापारियों को बधाई देते हुए उनके कारोबार एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि व्यापारी व्यापारिक वित्त वर्ष के प्रथम दिन व्यापार मंडल की आचार संहिता का पालन करने का सामूहिक संकल्प लें। इस दौरान महानगर अध्यक्ष वैभव भाटिया, रवि अरोड़ा, जुल्फान, यशपाल भाटिया, सोनू, मेहरबान, संजीव, पंकज अग्रवाल,राकेश सैनी समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |