पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार
  • सहारनपुर में गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार वादी आस मौहम्मद पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह ने 27 मार्चा को कोतवाली में दी लिखित तहरीर में बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी मौहल्ला कुरैशियान स्थित फैक्ट्री से तार, सबमरसिबल चोरी कर लिया है। पुलिस ने धारा-380 भादवि में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा व उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पांच आरोपियों अहसान व अरशद पुत्रगण शब्बीर निवासीगण बाढ़ी माजरा थाना गंगोह, फरमान पुत्र फारूख, सोनू उर्फ सुलेमान पुत्र भोगर उर्फ फैजान व आबिद उर्फ मीम्मा पुत्र इनाम निवासीगण मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह को ग्राम बाढ़ी माजरा गांव की तरफ जाने वाले तिराहे पर भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, एक अवैध तमंचा व तीन नाजायज चाकू बरामद कर लिए।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी जो सामान हमारे पास से मिला है वह हमने तीतरों रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री सिबा इंटरनेशनल प्रा.लि. से चोरी किया था। उन्होंने बताया कि हमारे पास से जो असलाह मिला है, उसे हम अपने पास चोरी के समय अपने र क्षा के लिए रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों को धारा-411 कीर वृद्धि कर आर्म्स एक्ट धारा-3/4/25 में चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे