गोरखपु । महराजगंज हाईवे पर बरगदहीं में खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली ने आटो में टक्कर मार दिया। हादसे में महराजगंज जिले के रहने वाले आटो सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। चालक समेत छह लोग घायल हैं। गुलरिहा थाना पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया। मिट्टी लदी ट्राली पुलिस के कब्जे में है।

यह है मामला

श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र स्थित बड़हरा गांव के बरईपार टोला निवासी आदित्य चौधरी, सुजीत, धीरज गुप्ता, गणेश, रवि जायसवाल, नटवां निवासी विष्णु गुप्ता व महादेवा के रहने वाले सत्येंद्र मौर्य खजांची चौक पर स्थित मैरिज हाल में वेटर का काम करते थे। शुक्रवार की रात डेढ़ बजे काम खत्म होने पर आटो बुक कर सभी घर जा रहे थे। बरगदहीं में आकाशवाणी केंद्र के पास अचानक लेन में घुसे ट्रैक्टर- ट्राली ने आटो में टक्कर मार दिया। अगली सीट पर बैठे आदित्य व सत्येंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आटो की बाडी काटकर विष्णु को निकाला बाहर

गंभीर रूप से घायल विष्णु गुप्ता एक घंटा तक फंसा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आटो की बाडी काटकर बाहर निकाला।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे की खबर घरवालों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्वजनों की चीख-पुकार से पड़ोसियों के घर में मातम का माहौल रहा।

हादसे में युवक घायल

जगदीशपुर कस्बे में शनिवार को सड़क पार करते समय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। झंगहा के महुआरी टोला निवासी अर्जुन निषाद शनिवार को किसी काम से जगदीशपुर कस्बे में आया था। दोपहर में सड़क पार करते समय कुशीनगर की तरफ आ रहे चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया।