नूरपुर विद्यालय में तीन पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

नूरपुर विद्यालय में तीन पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
नूरपुर विद्यालय में हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए
  • ठाकुर रणबीर सिंह अध्यक्ष, श्रीमति मायावती मंत्री व पुष्पेन्द्र कुमार निर्विरोध चुने गये कोषाध्यक्ष

देवबंद [24CN]: अध्यापकों के संगठन ,उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, के ब्लॉक देवबंद में 3 पदों पर चुनाव हुआ जिसमें तीनों पदों पर बिना किसी विरोध के पदाधिकारियों को चुन लिया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक देवबन्द के प्रमुख तीन पदों पर निर्विरोध  चुनाव जनपद सहारनपुर से आए पर्यवेक्षकों के समक्ष सम्पन हुआ। इसमे ठाकुर रणबीर सिंह को अध्यक्ष, श्रीमती मायावती को मंत्री और पुष्पेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार, ईश्वर पाल सिंह और नीरज धीमान  की देख-रेख में सम्पन हुए निर्विरोध निर्वाचित तीनों पदाधिकारियों ने ब्लॉक के उपस्थित समस्त सम्मानित अध्यापक समाज का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वह अध्यापकों के हितों के लिए सदैव संघर्ष शील रहेंगे और कोई समझौता नही करेंगे।, उन्होंने कहां की शिक्षक समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे’ कहा की शिक्षक समाज किसी भी देश की व्यवस्था कहा मुख्य अंग होता है और वह सभ्य नागरिक बनाकर देश के विकास में मुख्य भूमिका निभाता है ’शिक्षकों के किसी भी तरह के शोषण और समस्या के खिलाफ वह हमेशा संघर्ष करेंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या अध्यापक उपस्थित रहे जिनमे रामशरण, राजेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश, शरद कुमार, महादेव सिंह, इलमचंद, पंकज कुमार, गुलाब सिंह, शिवकुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, अनुज कुमार, कुंवर सिंह, इलम सिंह, जिला महामंत्री श्रीमती रीता पुंडीर, प्रतिभा जैन, रश्मि गोयल, वैशाली चेतना, बुशरा निगहत, शिवानी शर्मा, निशि चैहान, संदीप, कुसुम पंवार, ऋतु धामा, दीपाली, ज्योति, सुषमा रानी, अंजू सिंह, सरोज, निधि सिंघवाल, विकास कुमार और प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे