उत्तराखंड: अनुच्छेद 370 के पक्ष में कांग्रेस के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हुए शामिल

उत्तराखंड: अनुच्छेद 370 के पक्ष में कांग्रेस के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के समर्थन में कांग्रेस के तीन नेताओं ने अपने पदों और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर समर्थकों संग भाजपा ज्वाइन कर ली है।

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वरुण गहलोत, प्रदेश सचिव राजीव चौहान और खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपने पदों एवं सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली।

उन्होंने अपने फॉर्म भरकर भाजपा के नगर प्रमुख धर्मेंद्र सिंह को सौंप दिए हैं। पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाना केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस मौके पर कोमल सिंह, डॉ. सुदेश, बलराम तोमर, कमल चौहान आदि थे।


विडियों समाचार