सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज
देश में धमकी भरे कॉल और मैसेज आने का सिलसिला जारी है. अब सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी सोमवार देर रात एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई.
पाकिस्तानी नंबर से भेजा गया वॉइस मैसेज
जानकारी के मुकाबिक, ये धमकी भरा मैसेज श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के व्हाट्सएप पर सोमवार रात 13.30 से 1.40 बजे के बीच किया गया. पाकिस्तानी नंबर से उन्हें वॉइस मैसेज किया गया. बता दें कि आज शादी ईदगाह मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले आशुतोष पांडे के व्हाट्सएप पर एक के बाद एक कुल 6 वॉइस मैसेज आए.
व्हाट्सएप मैसेज में क्या कहा गया?
पाकिस्तानी नंबर से आशुतोष पांडे को आए व्हाट्सएप मैसेज में कहा गया कि हाईकोर्ट को तो क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे. 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे. हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे. हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. बताया जा रहा है कि आशुतोष पांडे को 4 से 14 सेकेंड तक 6 वॉइस मैसेज आए. ये मैसेज रात में आए. उसके बाद रात करीब तीन बजे एक और मैसेज आया जिसमें लिखा था कि 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे.
6 दिन पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले 13 नवंबर की रात को भी व्हाट्सएप पर धमकी मिली थी. तब 22 ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी. ये सभी मैसेज पाकिस्तान नंबर से आए थे. इस ऑडियो मैसेज में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बता दें कि आशुतोष पांडे शामली के कांधला के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया धमकी मिलने के बाद उन्होंने शामली पुलिस को सूचित किया. इसके साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को मेल भी किया. ये कोई पहला मौक नहीं है जब उन्हें धमकी मिली थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और मथुरा में मामला दर्ज कराया है.