गांव के खिलाडियो मे छिपी है प्रतिभा, इन्हे निखारने की जरूरत- मुकेश चौधरी

गांव के खिलाडियो मे छिपी है प्रतिभा, इन्हे निखारने की जरूरत- मुकेश चौधरी
  • फोटो स्वर्णपदक विजेता को सम्मानित करते विधायक व पालिकाध्यक्ष

नकुड 30 जनवरी इंद्रेश।  देहेरादून मे आयोजित ऐशियन वेटलिफिटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रामगढ निवासी जीतसिंह को क्षेत्रीय विधायक व पालिकाध्यक्ष ने गांव मे पहुचकर शाल ओढाकर सम्मानित किया।

विधायक मुकेश चौधरी व पालिकाध्यक्ष शिचकुमार गुप्ता मंगलवार को जीतसिंह के गांव रामगढ पंहुचे । उन्होंने वेटलिफिटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्लेयर जीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर व शोल ओढाकर सम्मानित किया। कहा कि जीतसिंह के प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। हर खिलाडी मंे कुछ न कुछ प्रतिभा होती है। जरूरत यह होती है कि उन्हे वह वातावरण उपलब्ध हो सके। अब प्रधानमंत्री स्वंय पदक विजेता खिलाडियो को मनाबल बढाने का काम करते हैं ।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार, सेवाराम, मनीष कुमार, विकास चौधरी, कवंरपाल चौधरी, मांगेराम, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, ओमपालसिंह, विक्रमसिंह , धर्मसिंह, जसवीरसिंह, नरेश कुमार, निर्मलसिंह, विजयपाल, अमित कुमार, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे