कोतवाली मे सेवानिवृत प्लाटून कमांडर व तीन होमगार्ड को दी भावभीनी विदायी

कोतवाली मे सेवानिवृत प्लाटून कमांडर व तीन होमगार्ड को दी भावभीनी विदायी
  • कोतवाली मे होमगार्डस को विदायी देते अधिकारी

नकुड 30 जनवरी इंद्रेश।  क्षेत्र के प्लाटून कमांडर व तीन होमगार्ड के सेवा निवृत होने पर उन्हे कोतवाली मे भावभीनी विदायी दी गयी।

कोतवाली सेवा निवृत होमगार्ड की विदायी समाराह आयोजित किया गया । कोतवाल अमरपाल शर्मा ने सेवा निवृत हुए प्लाटून कमंाडर याकूब अली को हिंदी में अुनवादित कुरआन शरीफ भेंट की । साथ ही उन्हे शाल ओढाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सेवा निवृत हुए होमगार्ड राजपालसिंह, रामफलसिंह, व वेदपालको कंपनी कमांडर धर्मपालसिंह व प्रभारी निरिक्षक ने भावभीनी विदायी दी।
इस मौके पर कंपनी कमांडर धर्मपालसिंह ने कहा कि होमगार्ड पुलिस के साथ कंधे से कंधो मिलाकर काम करता है। इस मैाके पर एसएसआई राजकुमार सिंह, एसआई जंहागीर अहमद, पूर्व एपीसी अनिल शर्मा, बीओ मनोज कुमार, रामपाल, नंदकिशोर, राजेश कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, विजयपाल, राजेंद्र कुमार, नरेश कुमार, नेमसिंह ,यशपालसिंह, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार