रोडवेज बस में चारों ओर से घिरा था कुख्यात ‘जॉनी’, पुलिस ने सरेंडर करने का कहा तो खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बढ़ापुर थाने के सामने शुक्रवार रात करीब एक बजे पुलिस ने चेकिंग के लिए एक रोडवेज बस को रोका, चेकिंग के दौरान बस में बैठे कुख्यात जॉनी पर पुलिसकर्मियों ने तमंचा तान दिया, इसी बीच अन्य पुलिस कर्मी भी बस में पहुंच गए और उस पर राइफलें तान दी और उसे समर्पण करने को कहा। इस बीच जॉनी ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली।
जॉनी ने पिछले 26 सितम्बर को भाजपा नेता भीम सिंह कश्यप के बेटे राहुल और भतीजे कृष्ण की हत्या कर दी थी। दो दिन पहले उसने गांव दौलताबाद में एक युवती नितिका की हत्या कर दी थी। जॉनी शुक्रवार को नगीना में एक मिठाई की दुकान पर देखा गया था, उसके बाद वह एक बस में बैठकर चला गया था। रात में ही पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था।
सरेंडर करने का शक होने पर जजी में मंडराती रही पुलिस
वहीं, गुरुवार रात करीब नौ बजे जॉनी नगीना में तुलाराम के रेस्टोरेंट पर पहुंचा और आराम से बैठकर आठ रसगुल्ले खाए। इसके बाद जॉनी हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बस में बैठकर चला गया। जॉनी काफी देर तक नगीना इलाके में रहा। किसी व्यक्ति ने जॉनी के रसगुल्ला खाने की सूचना पुलिस को दे दी।
इसके बाद जिले भर के अफसर जॉनी को तलाशने में जुट गए। पुलिस ने रात में ही हलवाई की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। फुटेज में जॉनी रसगुल्ले खाने के बाद हरिद्वार जाने वाली बस में बैठता दिखाई दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने नगीना का पूरा इलाका खंगाला, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसों की चेकिंग कराई गई।
जॉनी को तलाशने में पुलिस का जजी परिसर और आसपास में दिन भर पहरा रहा। पुलिस को शक था कि जॉनी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। दिन भर जजी और उसके आसपास सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रही।
जजी में आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। वाहन से आने वाले हर शख्स पर भी नजर रखी गई। यहां तक कि पर्दानशीं महिलाओं पर भी पुलिस नजर गड़ाए रही। ताकि पर्दानशीं की आड़ में जॉनी तो जजी में नहीं आ रहा। दिन भर पुलिस जजी के आसपास मंडराती रही लेकिन जॉनी कोर्ट में सरेंडर करने नहीं आया।
एक लाख के इनामी बदमाश जॉनी की नगीना में लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने पूरा इलाका खंगाल डाला। पर जॉनी का कोई क्लू नहीं मिला। जॉनी ने करीब 30 मिनट तक रेस्टोरेंट में बैठकर आराम से रसगुल्ले खाए। इसके बाद वह वहां से बेखौफ होकर निकला।
सूत्रों के मुताबिक जॉनी ने गुरुवार रात करीब दस से साढ़े दस बजे के बीच तुलाराम रेस्टोरेंट में रसगुल्ले खाए। इससे पहले जॉनी बराबर वाले मोहन रेस्टोरेंट में गया और कुछ देर वहां रुका। इसके बाद जॉनी ने तुलाराम के रेस्टोरेंट में बैठकर रसगुल्ले खाए।
जॉनी के नगीना में लोकेशन मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस चौतरफा उसे तलाशती रही पर उसका कुछ अता पता नहीं चला। अभी भी पुलिस को शक है कि जॉनी नगीना क्षेत्र के किसी इलाके में छिपा है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की वह फिराक में है। पुलिस ने नगीना क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।