सामान्य प्रेक्षक ने देर रात्रि तक किया बूथों का निरीक्षण, जनपद के बोर्डर पर भी परखी व्यवस्था

सामान्य प्रेक्षक ने देर रात्रि तक किया बूथों का निरीक्षण, जनपद के बोर्डर पर भी परखी व्यवस्था
सहारनपुर में मुन्नालाल डिग्री कालेज में बने बूथ का निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक।

हरियाणा और हिमाचल बोर्डर पर किये जा रहे कार्यों पर की संतुष्टि व्यक्त

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्वक और सुगमता से कराने के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक संकेत एस भोंडवे द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं निष्पक्ष निर्वाचन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देते हुए गत रात्रि 12 बजे तक शहर के संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय इण्टर कॉलेज कमेला कालोनी का भ्रमण किया। रात्रि भ्रमण के दौरान प्रेक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया जिसे जिला प्रशासन ने रातों-रात व्यवस्थित कर रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी।

इस्लामिया डिग्री कालेज पंहुचकर एसएचओ कुतुबशेर से पाबन्द अपराधियों की संख्या व कृत निरोधात्मक कार्यवाही का संज्ञान लिया। इसके उपरान्त आज सुबह मुन्नलाल डिग्री कालेज, थाना मण्डी में स्थित बूथ संख्या 48-53 का निरीक्षण कर जम्बू जैन इण्टर कॉलेज पंहुचे व अस्थायी शेड की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक द्वारा शहर की व्यवस्था का निरीक्षण कर पठानपुरा व रायपुर, बेहट विधानसभा का दौरा किया व हथिनीकुण्ड बैराज स्थित हरियाणा व हिमाचल बार्डर का जायजा लिया। बार्डर पुलिस की निगरानी चुस्त-दुरूस्त दिखी। रात्रि भ्रमण के दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे