प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते परेशान हैं गन्ना किसान: पंवार

प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते परेशान हैं गन्ना किसान: पंवार
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सौराज पंवारी।

सहारनपुर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चै. सौराज सिंह पंवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने का आश्वासन देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाना तो दूर अभी तक पिछले गन्ना सत्र का बकाया भुगतान दिलाने में भी विफल है।

चै. सौराज सिंह पंवार आज यहां एक सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुगर कंट्रोल एक्ट के अनुसार किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन के अंदर चीनी मिलों को करना अनिवार्य है। यदि कोई चीनी मिल 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर पाती तो उसे नियमानुसार ब्याज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व डा. एम. एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा किया था ताकि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मिल सके परंतु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं कर पाई। इसी तरह विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को नलकूपों के लिए नि:शुल्क बिजली देने का वायदा किया था, नि:शुल्क बिजली मिलना तो दूर किसानों के टयूबवैलों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है जिसे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। एक सवाल के जवाब में श्री पंवार ने कहा कि शीघ्र ही भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की कार्यकारिणी र्गिठत करने के साथ-साथ तहसील, ब्लाक व गांव स्तर पर भी यूनियन को मजबूत करने का काम किया जाएगा ताकि किसानों के उत्पीडऩ व शोषण के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा सके।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे