शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों ने भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों ने भारतीय विज्ञान अकादमी द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 16-11-2023 को स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड एंड साइंसेज विभाग के एमएससी (रसायन विज्ञान) के छात्र एवं छात्राओं ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (आई.आई.टी, रुड़की) में आयोजित भारतीय विज्ञान अकादमी की बैठक और कार्यशाला में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का प्रतिनिधित्व किया।

इस कार्यशाला में भारतीय विज्ञान अकादमी की संपादकीय टीम के जर्नल ऑफ केमिकल साइंसेज के सदस्यों ने रसायन विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में हाल के विकास पर प्रकाश डालते हुए कई व्याख्यान दिए। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को कई परिष्कृत स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीकों के उपयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की में स्थापित विभिन्न प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय व वहां के शोधार्थियों से मिलकर, विभिन्न तथ्यों पर हो रहे शोध पर उनके विचारों को भी प्राप्त किया। इस कार्यशाला से छात्रों ने अनेक अनुभव प्राप्त किये, जिसके द्वारा वे आने वाले समय में इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित की और कहा कि इस तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए बेहद जरूरी हैं, जो छात्रों के कौशल एवं ज्ञान को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने भी छात्रों को उनकी सह-भागिता के लिए शुभकामनाएँ दी।


विडियों समाचार