सम्पत्ति विवाद में पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने भेजा जेल

नानौता। थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव गुडम्ब में एक कलयुगी पुत्र ने कहासुनी के दौरान अपने पिता के सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के दूसरे बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव गुडम्ब निवासी वादी प्रवीण पुत्र रूपचंद ने थाना नानौता में तहरीर दी थी कि वादी के बड़े भाई हुकम चंद उर्फ बिट्टू द्वारा पिता रूपचंद से कहासुनी के दौरान सिर पर डंडे से वार कर दिया था जिसके चलते पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज थाना प्रभारी अमित कुमार, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार व कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गांव गुडम्ब के पास बने शनि देव मंदिर के पास से कलयुगी पुत्र हुकम चंद उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक आलाकत्ल डंडा भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हुकम चंद ने बताया कि उसके पिता के पास खेती की 12 बीघा जमीन है। उसके पिता जमीन की वसीयम उसके छोटे भाई के नाम कर दी थी जिससे वह काफी परेशान था। इस कारण उसका सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर पिता के साथ झगड़ा हो गया था तथा गुस्से में आकर डंडा उसने अपने पिता के सिर में मार दिया था जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे