श्रीराम के जयकारों के साथ स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए रामभक्त

श्रीराम के जयकारों के साथ स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए रामभक्त
  • सहारनपुर में स्पेशल ट्रेन में भजन-कीर्तन करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आस्था स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की।

गौरतलब है कि विगत 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य दिव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल विग्रह की स्थापना की गई थी। अयोध्या में अव्यवस्था से बचने एवं रामभक्तों को आसानी से भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के उद्देश्य से केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर से रामभक्तों को अयोध्या ले जाने के लिए जैसे ही आस्था स्पेशल ट्रेन सहारनपुर पहुंची तभी वहां मौजूद रामभक्तों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की गई। स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों ने बताया कि लगभग 1400 रामभक्त अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। रामभक्तों को अयोध्या ले जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को सादे भोजन के अलावा पानी की बोतलें भी मुहैया कराई जाएंगी। साथ ट्रेन में सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे