भारत के आसमान में ‘सुपर पिंक मून’, देखिए साल के सबसे बड़े चांद की खूबसूरत तस्‍वीरें

भारत के आसमान में ‘सुपर पिंक मून’, देखिए साल के सबसे बड़े चांद की खूबसूरत तस्‍वीरें
आज रात आसमान में सुपरमून (Super Moon 2020) देख सकते हैं। ये चांद का वो रूप है जो सामान्‍य से थोड़ा बड़ा और चमकीला दिखता है। कारण ये क्‍योंकि इस दिन चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है। मंगलवार रात 11.38 बजे चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा नजदीक रहा। इस वक्‍त, चांद और पृथ्वी के बीच सिर्फ 3,56,900 किलोमीटर का फासला था। अमेरिका और कनाडा में इसे Super Pink Moon कहते हैं। NASA के मुताबिक, 1979 में इस घटना को ‘सुपरमून’ नाम दिया गया।

हैदराबाद में सुर्ख चांद

NBT

हैदराबाद के आसमान से कुछ यूं दिखा सुपरमून।

नई दिल्‍ली का चांद

NBT

नई दिल्‍ली में शाम के वक्‍त ली गई तस्‍वीर। चांद की चमक थोड़ी फीकी जरूर है, उसका साइज बड़ा नजर आ रहा है।

शाम-ए-अवध

NBT

लखनऊ शहर की शाम बेहद खूबसूरत होती है। वहां के आसमान से सुपरमून कुछ ऐसा दिखा। (फोटो: शताक्षी अस्थाना, NBT)

धीरे-धीरे चल चांद गगन में…

NBT

कहीं ढल ना जाए रात… ये गाना ऐसे ही नजारों को देखकर लिखा गया होगा।

मुंबई का सुपरमून

NBT

नवी मुंबई की इस फोटो में चांद कितना सरल और शीतल नजर आ रहा है।

ये काली घटा

NBT

काली-काली रात में उजाला भरता चांद।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे