एसडीएम व सीओ ने सिरसका के छः माह पुराने बारातघर के विवाद का पटाक्षेप किया

- सिरसका मे ग्रामीणो को समझोते अधिकारी
नकुड 29 जनवरी इंद्रेश। समीपवर्ती ग्राम सिरसका मे बारात घर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद को पटाक्षेप हो गया है। उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के प्रयास से बारातघर के लिये जमीन चिन्हित कर दी गयी है। जिसके बाद छः माह स ेचल रहा विवाद निपट गया।
एसडीएम संगीता राघव व सीओ एसएन वैभव पंाडेय दोनो सिरसका पहंुचे ।उन्होंने प्रधान पिंकी बौध व लोकदल के एससी प्रकाष्ठ के जिलाध्यक्ष जसमेर सिंह बौध व दुसरे पक्ष को समझाया। दोनो पक्षो की सहमती के बाद दोनो अधिकारियो ने राजस्व कर्मचारियो से खसरा नं0 95 व 116 की ख् ााली जमीन को चिन्हित करा दी। गौरतलब है कि विगत छः माह से गांव मे एससी समाज के लिये बारात घर बनाने के लिये ग्राम प्रधान ने प्रस्ताव तहसील अधिकारियो को भेजा थां । जबकि दुसरा पक्ष इस प्रस्ताव को विरोध कर रहा था।
ग्राम प्रधान पिंकी बौध का कहना है कि अधिकारियों ने सक्रिय प्रयास करके इस मामले को निपटा दिया है। इससे गांव के अनुसुचित वर्ग के व्यक्यिो को ला भ मिलेगा।