चोरो ने नया गांव रोड पर वाटर कुलर की टोंटीयो पर हाथ साफ किया

- चोरो ने इसी वाटर कुलर टांेटी चुरायी
नकुड 29 जनवरी इंद्रेश। नगर मे सक्रिय चोरो ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर िदया हैं अब चोरो ने नया गांव रोड पर रखे वाटर कुलर की टोंटियो पर हाथ साफ कर दिया हैं ।
क्षेत्र मे पड रही कडाके की ठंड मे चोर सक्रिय है। विगत सप्ताह मे दो दुकानो से सोलर पैनल चोरी करने के बाद चेारो ने बीती रात नया गांव रोड पर शराब के ठेके के सामने रखे वाटर कुलर की टांेटी चुरा ली। हालत यह है कि कोतवाली पुलिस न तो कस्बे हुई किसी चोरी की घटना को खोल पाई है। ओर न ही विगत 21 जनवरी को नठोडी रोड पर हुई 25 हजार की लूट करने वालो तक ही पहुच पाई है। ऐसे मे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि कोतवाली पुलिस न तो सही ढंग से गश्त ही करती है ओर न ही असामाजिक तत्वो की नकेल ही कस पा रही है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से नगर मे हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने व असामाजिक तत्वो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है।