शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा “कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर छ दिवसीय कार्यशाला का समापन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा “कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर छ दिवसीय कार्यशाला का समापन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 25-01-2025 को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा “कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर छ दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। 20 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को प्रभावी संचार कौशल सिखाने के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं को निखारने का अवसर प्रदान किया गया। सभी छात्रों ने अपनी बोलचाल की भाषा, आत्म-विश्वास, और व्यावसायिक तरीके से संवाद करने की कला को समझा और अपनाया, साथ ही साथ छात्रों को अपनी शारीरिक भाषा, स्थिति, और अभिव्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा भी मिली। इस कार्यशाला को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा संचालित किया गया, जिसमे विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, डॉ. करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल व विकास कुमार आदि ने सभी छात्रों का अनेक तथ्यों पर मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला की शुरुआत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर सभी प्रतिभागियों को अपना व्याख्यान दिया। कार्यशाला की शुरुआत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर सभी प्रतिभागियों को अपना व्याख्यान दिया, जिसमे उन्होंने छ दिवसीय चलने वाली कार्यशाला के कार्यक्रम से सभी को अवगत किया तथा कार्यशाला में दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण की जानकारी से भी अवगत कराया। कार्यशाला में आर्ट ऑफ़ गुड कम्युनिकेशन एंड एसेसमेंट, बॉडी लैंग्वेज एंड बिहेवियर एंड एसेसमेंट, पर्सनैलिटी एंड पर्सनल ग्रुमिंग एंड एसेसमेंट आदि प्रकरण पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यशाला के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की, और कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्रों को न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि पेशेवर जीवन में भी सफलता की ओर अग्रसर करने में सहायक साबित होती है। यह कार्यशाला छात्रों के मानसिक विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों व आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से सभी छात्र एवं छात्राएं अपनी विचारधारा और दृष्टिकोण में बदलाव महसूस करेंगे।

कार्यशाला के अंत में विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर का धन्यवाद प्रेषित किया।


विडियों समाचार