मुजफ्फरनगर: हाईवे पर रोडवेज बस का कहर, एक की मौत, दो भाई समेत चार घायल

मुजफ्फरनगर: हाईवे पर रोडवेज बस का कहर, एक की मौत, दो भाई समेत चार घायल

मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार दोपहर एक तेजरफ्तार रोड़वेज बस ने रेहड़े को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो सगे भाई समेत चार लोग गंभीर घायल हुए हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार छपार थानक्षेत्र में हाईवे पर मेदपुर की पुलिया के पास रोडवेज बस ने बाइक वाले एक रेहड़े में टक्कर मार दी। हादसे में मौ०जाबिर(26) पुत्र शमशेर निवासी गांव सेद नगला थाना चरथावल की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके दो सगे भाई शाबीर व शाकिर गंभीर घायल हो गए है।

इसी गांव के दो अन्य व्यक्ति बिजेन्द्र व अमित घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से बिजेंद्र को मेरठ रेफर कर दिया। वहीं चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


विडियों समाचार