रालोद कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे महिला पहलवानों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर आरोपी बृजभूषण सरन सिंह को गिरफ्तार कर उसके नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रालोद कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा महिला पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तान न करने पर रोष व्यक्त किया।

प्रदर्शनकारियों ने सांसद बृजभूषण सिंह को अविलम्ब गिरफ्तार कर उनके नार्को टेस्ट कराने की मांग की ताकि बहादुर पहलवान बेटियों का सम्मान बरकरार रखा जा सके। प्रदर्शनकारियों में शौकीन राणा, अम्बेहटा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नईम, शमीम, चौ. अयूब हसन, हरपाल वाल्मीकि, पंकज चौधरी, राव फरमान, राव आरिफ, हरेंद्र, जसवीर, गजेंद्र चौधरी, संजय काम्बोज, भूषण चौहान, राव जमशेद, राव जिया, अतुल फंदपुरी आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे