जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए इनामी आरोपी।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 25-25 हजार रूपए के इनामी दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक दीपचंद यादव व गम्भीर सिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने वाले गैंग के 25-25 हजार रूपए के इनाम व वांछित आरोपियों अदनालन पुत्र गुफरान निवासी अलीपुरा थाना सरसावा एवं प्रवीण कुमार उर्फ गुरूदेव पुत्र दसौंधीराम निवासी गनौली रोड कस्बा व थाना छछरौली यमुनानगर हरियाणा को दिल्ली के शालीमार पलेस से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवीण उर्फ गुरूदेव व अदनान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके गैंग का लीडर महेश त्यागी है। उसके कहने पर ही हम लोगों को जमीन दिखाने के नाम मुनाफे का लालच देकर फंसा लेते हैं तथा उनका पैसा हड़प लेते हैं। उन्होंने बताया कि महेश त्यागी ही हमें खर्च देता है तथा उसके कहने पर ही अपना असली नाम व पता छिपा लेते हैं ताकि हम पकड़े न जाएं।