पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार सहित पकड़ा एक आरोपी

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार व उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दर्पण तिराहे से एक आरोपी पंकज पुत्र रमेश चंद निवासी पीरमाजरा थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी पंकज के कब्जे से एक फर्जी नम्बर प्लेट संख्या यूपी-11बीपी-8505 लगी कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-414, 420, 465 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद कार को पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहा था।