पुलिस जानलेवा हमले के छः आरोपियो का जेल भेजा

पुलिस जानलेवा हमले के छः आरोपियो का जेल भेजा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 29 दिसबंर इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के नसरूल्लागढ गांव में मेढ से पेड काटने केा लेकर पांच माह पूर्व हुए झगडे के मामले में पुलिस ने छः आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोतवाल जसबीर सिंह ने बताया कि नसुल्लागढ निवासी शाबिर ने थाने मे तहरीर देकर गंाव के छःव्यक्तियो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। जिसके आधार अभियोग पंजिकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों जम्मल, आरिफ, मुशर्रफ, यासीन ,अफजाल, वकादिर को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने गिरफतार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।


विडियों समाचार