पुलिस ने चोरी के वाहन काटते हुए पकडे गये तीनो आरोपियो को जेल भेजा

नकुड 18 मार्च इंद्रेश। सहारनपुर रोड पर एफएसआई की बंद पडे गोदाम से चोरी के वाहन काटते हुए पकडे गये तीनो आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। नकुड मे हुई छापेमारी की सूचना के बाद हरियाणा से चोरी हुए गाडियो के मालिक कोतवाली का चक्कर लगाते रहे।
सोमवार को हरियाणा पुलिस ने सहारनपुर रोड एफएसआई के बंद पडे गोदाम पर छापेमारी कर उसमे हरियाणा के यमुनानगर से चोरी हुई अशोका लिलेंड 200 गाडी को काटते हुए तीन व्यकित्यो को गिरफतार कर लिया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने गोदाम से बरामद तमाम सामान व गिरफतार तीनो युवको को अपनी कस्टडी मे ले लिया था। यह बंद पडा गोदाम रविंद्र , मोहकम व उर्मिला का बताया जा रहा है। मगंलवार को शाहबाद निवासी एक अन्य व्यक्ति कोतवाली मे पहुचा। उसका दावा था कि उसकी भी अशोक लिलेंड 200 गाडी शाहबाद से चोरी हुई थी । जिसकी रिर्पोट शाहबाद थाने मे दर्ज है। उसका दावा है कि उसकी गाडी के पार्टस भी गाडियो के इस बुचरखाने मे मिले है।

प्रभारी निरिक्षक अविनाश गोतम ने बताया कि आज तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पाचं युवको दानिश, शाहबेज, उस्मान, उवैश व जुबैर के खिलाफ कडी धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर उस्मान , अवैश व जुबैर को जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस का कहना है कि दानिश व शाहबेज फरार है। यंहा उल्ल्ेखनीय यह भी है कि उस्मान , दानिश व शाहवेज नकुड के मोहल्ला बजंारान का रहने वाले है। जबकि जुबैर व उवैश सगे भाई है जो सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के कमेला कालोनी के रहने वाले है।
गोदाम बन गया था चोरी की गाडियो का बुचरखाना
पुलिस का दावा है कि आरोपियो के कब्जे से टाटा गाडी के तीन इंजन 5 बैटरी , वाहनो के काटने के औजार, गाडियो की खिडकियांे के अलावा, फुट रेस्ट आदि सामान बरामद हुआ इैं पुलिस का दावा है कि आरोपियो के तार हरियाणा , युपी आदि प्रदेशो से जुडे है। जंहा से ये गाडियो चोरी कर स्क्रेप की आड मे चेारी के वाहनो को काटने का काम करते थे । बताया जाता है कि यंहा चोरी के वाहनो को काटने का काम लंबे समय से जारी था। यह गोदाम चेारी की गाडियो का बुचरखाना बन गया था। इसका ख्ुालासा होने के बाद उम्मीद की जा रही है इस धेंधे मे लगे हुए कई ओर नाम भी सामने आ सकते है।