पुलिस ने अवैध धंधो में लिप्त 8 आरोपी दबोचे, भेजे जेल

पुलिस ने अवैध धंधो में लिप्त 8 आरोपी दबोचे, भेजे जेल

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अवैध धंधों में संलिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब व नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

थाना बिहारीगढ पुलिस ने बुग्गावाला तिराहा से गौरव भारद्वाज पुत्र हर्षपति निवासी भगवानपुर, हरिद्वार को ताश के पत्तों द्वारा जुआ खेलते हुए 450 रूपए व ताश पत्ते तथा थाना बडग़ांव पुलिस ने ग्राम मौरा से मनोज पुत्र रामपाल निवासी मौरा थाना बडग़ांव को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं थाना कुतुबशेर पुलिस ने अम्बाला रोड़ नहर पुल से सलीम पुत्र जमील निवासी सोधेबांस थाना चिलकाना को 36 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार कर लिया।

थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ईदगाह चौराहा कस्बा रामपुर मनिहारान से सोमपाल उर्फ सोमी पुत्र सुकराम सिंह निवासी मौहल्ला सराय कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां व 240 रूपए तथा तिराहा मोहनपुर गाड़ा से हुकुम सिंह पुत्र रामकिशन सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान को 1 नाजायज चाकू एवं थाना फतेहपुर पुलिस ने मलायन गेट के पास से जोगिन्दर पुत्र कलीराम व राजकुमार पुत्र रेतुराम निवासीगण पाज बांगर थाना चिलकाना को 2 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का सहित दबोच लिया। पुलिसने दबोचे गए आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

चार अभियुक्त जिला बदर घोषित
सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने आज जनपद में चार आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने आज चार आरोपियों मोहकम पुत्र स्व. चन्दाराम उर्फ चन्दा निवासी ग्राम बहेड़ा खुर्द थाना फतेहपुर, युसुफ उर्फ सुप्पा पुत्र यासीन निवासी बस स्टैण्ड कस्बा व थाना नागल, काला पुत्र बन्दा निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर एवं फरमान उर्फ अजय पुत्र इरफान निवासी ग्राम गन्देवड़ा थाना फतेहपुर को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे