बसपा प्रदेशाध्यक्ष मुनकाद अली के भाई और याकूब कुरैशी के घर दबिश देने पहुंची पुलिस, नहीं चढ़े हत्थे

बसपा प्रदेशाध्यक्ष मुनकाद अली के भाई और याकूब कुरैशी के घर दबिश देने पहुंची पुलिस, नहीं चढ़े हत्थे

बसपा प्रदेशाध्यक्ष मुनकाद अली के भाई साजिद की तलाश में मंगलवार रात पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस द्वारा साजिद के घर की तलाशी ली गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी व उनके बेटे इमरान कुरैशी की तलाश में उनके सराय बहलीम कोतवाली स्थित घर पर दबिश दी थी, वह भी नहीं मिले।

किठौर के शाहजहांपुर निवासी यामीन ने चार दिन पहले बसपा नेता मुनकाद अली के भाई साजिद पर फार्म हाउस के पास गोली मारने का आरोप लगाया था। इसका एक वीडियो पुलिस को मिला था। हालांकि यामीन के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे इंस्पेक्टर किठौर रोजंत त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ साजिद के घर पर दबिश दी। जहां पर महिलाओं से भी पूछताछ की गई। मकान की तलाश ली और फिर परिवार को चेतावनी देकर पुलिस वापस लौट गई। इससे पहले एसपी सिटी, सीओ किठौर, सीओ कोतवाली समेत कई थानों का पुलिस बल और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान की तलाश में दबिश दी थी। लेकिन वह भी नहीं मिले। याकूब और उनके बेटे पर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले की धाराओं का केस दर्ज है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे