पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, चोरी का थ्रीव्हीलर बरामद

- सहारनपुर में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर व बरामद थ्रीव्हीलर।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से छिदबना तिराहे से चोरी हुआ थ्रीव्हीलर बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरिओम राणा के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान छिदबना तिराहे से तीन शातिर चोरों दानिश उर्फ मलिंग पुत्र सुलेमान निवासी ताहरपुर थाना कोतवाली देहात, बाबूराम पुत्र सुरेश सिंह व नीशु पुत्र राजेंद्र निवासीगण कांशीराम कालोनी थाना सदर बाजार को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया गया थ्रीव्हीलर संख्या यूपी-11एटी-1036 व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद थ्रीव्हीलर को आरोपियों द्वारा कांशीराम कालोनी से चोरी किया गया था। दबोचे गए आरोपी नशे के आदी हैं तथा नशीला पदार्थ खरीदने के लिए चोरी करने के अभ्यस्त हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।