मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े पांच पशु तस्कर

मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े पांच पशु तस्कर
  • सहारनपुर में बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व जानकारी देते एसपी ग्रामीण।

बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच पशु चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से पशु, पिकअप गाड़ी व अवैध असलाह बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हरिओम सिंह व सतीश रोषा के नेतृत्व में बाबैल पावर हाऊस वाले नहर पुल के पास चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को सामने से पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर पिकअप को रूकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया।

पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें सलमान पुत्र मकबूल निवासी हुसैन कालोनी थाना मंडी, जीशान उर्फ फाना व शमशाद पुत्रगण शहजाद निवासीगण हरौड़ा थाना गागलहेड़ी, मौफीक पुत्र शकील निवासी धतौली मुगल थाना फतेहपुर व शोएब पुत्र इरफान निवासी घानाखंडी कोतवाली देहात शामिल हैं। जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो भैंस, दो भैंस के बच्चे, चोरी की ई-रिक्शा के चार बैटरे, पिकअप गाड़ी संख्या- यूपी11एटी-3193, 3 तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो नाजायज चाकू, चोरी करने के उपकरण व फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर के रैपर बरामद कर लिए।

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम पांचों व हमारे फरार साथी एक साथ मिलकर दिन में रैकी करके अधिकतर रात्रि में भैंस व बैटरे चोरी करते हैं तथा अलीशान व फैजान हमारी गोबर आदि से खराब हुई गाड़ी को साफ करने का काम करते हैं। आज भी हम रैकी करने जा रहे थे तभी हमें पुलिस ने दबोच लिया। बरामद पिकअप गाड़ी कुछ दिन पहले ही हसीन निवासी कैलाशपुर से किराए पर ली है। उन्होंने बताया कि जब हम रैकी व चोरी करते हैं तो ये रैपर पिकअप पर लगा देते हैं ताकि पिकअप गाड़ी का नम्बर किसी को पता न चले। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार