पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया दहेज हत्या में वांछित आरोपी।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, वांछित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शानू पुत्र जगदीश निवासी जी-41 रूड़की कैम्प गोपाल नगर थाना नगर कोतवाली को घंटाघर चौरो से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी नीरज ने बताया कि दबोचा गया आरोपी मुकदमा संख्या-70/23 धारा-498ए/304बी आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पत्रकार अप्लाई करे Apply