पुलिस ने हत्याके प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याके प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचे गए वांछित आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो सरिए बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक संदीप कुमार अधाना के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नकुड़ में पंजीकृत मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों कुरबान पुत्र यामीन व उस्मान पुत्र फुरकान निवासीगण सिरसला थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो सरिए बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कुरबान व उस्मान ने बताया कि 1 फरवरी को हमारे घर में घुसकर गांव के ही बिल्लू उर्फ शाहनवाज, नवाजिश व उनके परिजनों ने हमारे परिजनों के साथ मारपीट की थी जिसमें हमारे परिवार के फुरकान पुत्र यामीन व फरमान पुत्र फुरकान को काफी चोट आई थी। इस कारण हमने इम्तियाज व शमशाद पुत्रगण कल्लन उर्फ मुम्तयाज के साथ भूरे प्रधान के निर्माणाधीन मकान के सामने लाठी-डंडों से पिटाई की थी।


पत्रकार अप्लाई करे Apply