पुलिस ने आरोपी को दबोचकर बरामद की नाबालिग लड़की

पुलिस ने आरोपी को दबोचकर बरामद की नाबालिग लड़की
  • सहारनपुर में थाना नानौता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी ने बताया कि थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव ढाकादेई निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बंध में आरोपी पंकज कश्यप पुत्र जगपाल निवासी ढाकादेई थाना नानौता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने आरोपी पंकज कश्यप को दबोचकर उसके कब्जे से नाबालिग लकड़ी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।