पुलिस के हत्थे चढ़ा २५ हजार का इनामी बदमाश

पुलिस के हत्थे चढ़ा २५ हजार का इनामी बदमाश
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश।

सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि विगत 1 फरवरी को वादी कर्नल बलबीर सिंह पुत्र हरीश चंद्र सिंह निवासी गणपति कुंज सर्कुलर रोड देहरादून द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एकराय होकर एक पूर्व सुनियोजित षडयंत्र के तहत फर्जी लिखा-पढ़ी करके फर्जी नोटेरी एग्रीमेंट तैयार करके वादी से रूपए ठगने व मांगने पर रूपए वापस न देने तथा जान से मारने देने के सम्बंध में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिनमें महेश कुमार त्यागी पुत्र सोमदत्त निवासी भरतपुर थाना नागल हाल निवासी इंदिरा नगर निकट शहीद द्वार देहरादून, अमजद अली पुत्र यूसुफ निवासी कामेशपुर छुटमलपुर थाना फतेहपुर हाल निवासी जौहड़ी सिनोला थाना राजपुर जिला देहरादून, अदनान पुत्र गुफरान निवासी अलीपुरा थाना सरसावा, प्रवीण कुमार उर्फ गुरूदेव पुत्र दसौंदीराम निवासी गनौली गेट छछरौली जिला यमुना नगर, संजीव उर्फ बंटू उर्फ गोयल पुत्र मुकेश निवासी अमर विहार कालोनी थाना जगाधरी सिटी जिला यमुना नगर, रणवीर सिंह उर्फ अभय पूत्र भूपसिंह निवासी हेमा माजरा थाना मुलाना जिला अम्बाला, मलकीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र धर्मसिंह निवासी नाड्डा साहिब थाना चंडी मंदिर जनपद पंचकुला शामिल थे। पुलिस ने महेश, अमजद, अदनान, गुरूदेव सिंह, रणवीर व संजीव को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था।

जबकि मलकीयत उर्फ बाबा की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। आज थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक दीपचंद व गम्भीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बेहट अड्डे के पास से 25 हजार रूपए के इनामी मलकीत सिंह को उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे