‘हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने जैसी स्थिति में है पाकिस्तान’, कठुआ में योगी आदित्यनाथ ने किया जमकर हमला
नई दिल्ली: कठुआ विधानसभा क्षेत्र के नगरी में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखे शब्दों में हमला किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा की सरकार के गठन के साथ ही गुलाम कश्मीर के लोगों का भारत में विलय होने का सपना जल्द ही पूरा होगा।
योगी ने पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति की तुलना ‘हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने’ से करते हुए कहा, “पाकिस्तान की यह हालत उसके अपने आतंकवाद को दूसरे देशों में फैलाने के कारण हुई है।” उन्होंने भविष्यवाणी की कि आने वाले समय में पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार को एक स्थिरता का प्रतीक बताते हुए लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि भाजपा ही राज्य के विकास और सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।