‘पहले डीलर, दलाल और दामाद की सरकार थी, राहुल बाबा’; हरियाणा में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

‘पहले डीलर, दलाल और दामाद की सरकार थी, राहुल बाबा’; हरियाणा में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को “डीलर, दलाल और दामाद की सरकार” कहकर तंज कसा। अमित शाह ने कहा, “हरियाणा में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ डीलरों और दलालों को फायदा पहुंचाया। नौजवानों की नौकरियां डीलर और दलाल तय करते थे, लेकिन भाजपा सरकार में अब युवाओं के नियुक्ति पत्र डाकिया लेकर आता है।”

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के तहत हर सैनिक को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा कश्मीर जाकर कहते हैं कि धारा 370 को फिर से लागू करेंगे, लेकिन भाजपा ने इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया है।” शाह ने कांग्रेस के शासन की आलोचना करते हुए भाजपा सरकार को स्थिरता और पारदर्शिता की सरकार बताया।

अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

उनसे मेरा सवाल है कि जब तक भाजपा सत्ता में है कैसे कर देंगे, जरा बता दें। यही नहीं जो वह अमेरिका में जाकर बोले हैं कि पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त करेंगे। वह भी नहीं कर सकेंगे।

शाह शुक्रवार को रेवाड़ी में जनआर्शीवाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी का अनुशासन तोड़कर निर्दलीय खड़े हैं, मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिनके पास कमल का फूल है उनको ही वोट दीजिए। ये कांग्रेस पार्टी हरियाणा का समग्र विकास नहीं करती, जब जब कांग्रेस जीतकर आती है तो कुछ जिलों का ही विकास होता है।

रेवाड़ी में बनेगी देश की सबसे बड़ी सरसों तेल की फैक्ट्री-शाह

दूसरे दल की सरकारों ने अहीरवाल के साथ हमेश सौतेला व्यवहार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अगर हम तीसरी बार सरकार में आते हैं तो रेवाड़ी में देश की सबसे बड़ी सरसों तेल की बड़ी फैक्ट्री बनाने का काम करेंगे। यहां जितने भी बलिदानी हुए हैं, उनके लिए सैन्य संग्रहालय, विश्वकर्मा महाविद्यालय बनाएंगे।

शाह ने कहा कि एम्स को रेवाड़ी में लाने में राव इंद्रजीत का बड़ा रोल है। इससे न केवल दक्षिण हरियाणा बल्कि आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस ने युवाओं को बर्बाद करने का काम किया है। इनकी चुनावी रैलियों में हरियाणा की वीर भूमि पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

राव इंद्रजीत सिंह सहित कई नेता रहे मौजूद

शाह ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं लेकिन जब तक भाजपा सरकार है, आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे, लेकिन संसद में जब तक बीजेपी का एक भी सांसद है तब तक आरक्षण समाप्त नहीं होगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित रेवाड़ी, कोसली व बावल सीटों के प्रत्याशी मौजूद रहे।


विडियों समाचार