यूपी महिला रणजी टीम की कप्तान बनी सहारनपुर की नीशू चौधरी

यूपी महिला रणजी टीम की कप्तान बनी सहारनपुर की नीशू चौधरी

सहारनपुर। यूपी की महिला रणजी टीम की कप्तान बनकर सहारनपुर की बेटी नीशू चौधरी ने क्रिकेट के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। नीशू की सफलता से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने नीशू चौधरी को बधाई दी।

नीशू चौधरी सरसावा के गांव झबीरन निवासी किसान हरबीर सिंह की बेटी हैं। वह कई साल से महिला रणजी टीम की सदस्य है। इसके अलावा भारतीय महिला ए टीम की सदस्य भी रही है। नीशू चौधरी के लगातार बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उसे रणजी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। यह पहला मौका है, जब सहारनपुर के किसी क्रिकेटर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफुर्रहमान ने बताया कि नीशू के भीतर क्रिकेट को लेकर जो जुनून है, उसी की बदौलत आज वह इस मुकाम पर है। उन्होंने बताया कि नीशू को यहां तक पहुंचाने में चाचा सचिन कालियार कर बड़ा योगदान रहा है।

सरसावा के मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने नीशू का क्रिकेट में रुझान देखते हुए काफी सहयोग किया। वह आठ वर्षों से कानपुर रेलवे में काम कर रही हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय वरिष्ठ क्रिकेटर अकरम सैफी को दिया है। जिन्होंने समय समय पर उसको प्रोत्साहित किया।

नीशू को एसडीसीए अध्यक्ष अमर गुप्ता, पाल्ली कालड़ा, परविंदर सिंह, वकार अहमद, संजीव जखमौला, राजकुमार, साजिद उमर, सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, नरेंद्र कौशिक, राकेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, राजीव गोयल, आमिर कुरैशी, आदिल खान, विक्की चैधरी, विनय कुमार, सचिन सैनी आदि ने बधाई दी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे