नकुड पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफतार किये

नकुड पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफतार किये
पुलिस हिरासत मे आरोपी व बरामद बाईक

चोरी की सात बाईक बरामद की

नकुड 7 दिसंबर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अरोपियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से सात बाईक बरामद की है।

कोतवाली परिसर मे आयोजित प्रेस वार्ता मे एसपी देहात सागर सागर जैन ने बताया कि कोतवाल जसबीरसिंह व एसआई जंहागीर ,प्रदीप कुमार आदि ने मुखबिर की सूचना पर अंबेहेटा नकुड रोड पर चैकिंग के लिये दो बाईक सवारो को रोका तथा उनकी जांच की तो पता चला बाईक चोरी की है। आरोपियों की पहचान शौकिन पुत्र मेहरदीन व राशिद पुत्र कामिल निवासी तिघरी रामगढ के रूपम े हुई ।

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियो के कब्जे से चोरी की सात बाईक बरामद हुई है। कहा कि अरोपियो के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानो में चारी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन अधिक मुकदमे दर्ज है।


विडियों समाचार