मुजफ्फरनगर: सीओ साहब को घोड़े पर बैठकर करना था कोतवाली का निरीक्षण, निकलते ही हुए धड़ाम
मुजफ्फरनगर जनपद में घोड़े पर बैठकर बुढ़ाना कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ बुढ़ाना विजय सिंह अचानक घोड़े से गिर गए। हालांकि उनका कहना है कि वे गिरे नहीं, कूदे थे। उधर, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुढ़ाना कोतवाली को गुरूवार को एसएसपी अभिषेक यादव को निरीक्षण करना था, मगर किसी कारण एसएसपी नहीं जा सके। तब सीओ बुढ़ाना विजय सिंह बुढ़ाना कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे।
वह घोड़े पर सवार होकर कोतवाली परिसर पहुंचे, तभी अचानक घोडे़ से गिर गए। सीओ के घोड़े पर बैठकर आने और गिरने का किसी कर्मचारी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस संबंध में सीओ विजय सिंह का कहना है कि वो घोड़े पर बैठकर कोतवाली का निरीक्षण करने गए थे, मगर वो घोड़े से गिरे नहीं, बल्कि वहां पहुंचने पर घोड़े का पैर अचानक एक गड्ढे में आ गया था, तभी वो घोड़े से कूद गए थे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |