मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में जिलाधिकारी से मिलने जाता शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर[24CN]। शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में बढ़ रही आपराधिक व बलात्कार की घटनाओं के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की गई। शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने महानगर महामंत्री रविंद्र पुंडीर के नेतृत्व में नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में अपराध व बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की बजाए उन पर लीपापोती करने में लगा हुआ है। उनका कहना था कि यदि किसी महिला के साथ बलात्कार होता है, पहले तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती, यदि रिपोर्ट लिखी गई तो उस पर कार्रवाई नहीं होती। इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में नगर उपाध्यक्ष राजीव ठकराल, सैक्टर प्रमुख रवि पुंडीर बंटी, जनेश्वर सैनी आदि शामिल रहे।