मशीनें और गाडिय़ां गैराज में जंग खाने के लिए नहीं: नगरायुक्त

- सहारनपुर में नगर निगम गैराज के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।
सहारनपुर। आने वाले कुछ ही दिनों में महानगर में सड़कों व नालों की सफाई और दुरुस्त नजर आयेगी। स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी और पंद्रहवें वित्त से खरीदी गयी मशीनों को नगरायुक्त ने वार्डो में सफाई कार्य में लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि मशीने, गाडिय़ां, मड पम्प और रेहडेघ् गैराज में जंग खाने के लिए खड़े न किये जाए। गजल भारद्वाज ने गैराज का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम के पास जितने भी संसाधन है उन्हें शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए वार्डो में लगाया जाना चाहिए।
नगरायुक्त ने पंद्रहवें वित्त से सीवर चोक की सफाई के लिए आयी जैटिंग मशीन, नालों की सफाई के लिए आयी मिनी पोकलेन, रोबोट, बहको लोडर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मिनी टिपर व बडेघ् टिपर के अलावा एनीमल इंसीलेटर व मेडिकल इंसीलेटर के सम्बंध में जानकारी ली। नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत खरीदे गए फ्रंट लोडर, बड़ी जेसीबी, मिनी टिपर व टैऊक्टर तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे गए डस्टबिन, लोहे के डस्ट बिन, रिक्शा रेहड़े सहित खरीदे गए डस्टबिन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर सभी मशीने सफाई निरीक्षकों व अन्य लोगों को कार्य के लिए देकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर कूड़ा कहीं दिखाई न दे। उन्होंने निगम की सभी गाडिय़ों की टैऊकिंग व अनुरक्षण के लिए एक सॉफ्टवेयर बनवाने के लिए भी कहा।
नगरायुक्त ने गैराज के जीर्णोद्धार व विस्तार के सम्बंध में भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय से पहले यह निर्धारित करें कि गैराज में किस-किस भवन की आवश्यकता है, इसे ध्यान में रखकर गैराज के विस्तार का प्रारुप तैयार करें। कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, गैराज प्रभारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक और अवर अभियंता तकनीकी देशांतर आदि मौजूद रहे।