पत्रकार हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटों को दबोचा, बरामद हुए हथियार

पत्रकार हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटों को दबोचा, बरामद हुए हथियार

यूपी के सहारनपुर जिले में नाली में गोबर डालने के विवाद पर पत्रकार आशीष और उसके भाई आशुतोष की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाइसेंसी दो हथियार और तीन तमंचे बरामद किए हैं। हत्याकांड की वजह आरोपियों से पूछताछ के बाद चार साल पुरानी रंजिश और नाली में गोबर डालने का विवाद पुलिस ने बताई है।

शहर के माधव नगर निवासी पत्रकार आशीष और उसके भाई आशुतोष की गत रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशीष की मां उर्मिला ने पड़ोस में रहने वाले महिपाल सैनी, उसकी पत्नी विमलेश, पुत्र सूरज, सन्नी, गौरव और पुत्री वर्षा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विमलेश और उसकी पुत्री को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी महिपाल और सूरज पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस की आठ टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी थीं, जिसके चलते महिपाल, सूरज और सन्नी को मंगलवार दोपहर बाद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र स्थित गांव बघरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे