जीत सिंह ने पिच्छत्तर किग्राम ऐशियन पावर वेटलिफिटगं प्रतियोगिता मे सोना जीतकर क्षेत्र का गौरव बढाया
- गांव मे पहुंचने पर जीत सिंह का स्वागत करते ग्रामीण
नकुड 22 जनवरी इंद्रेश। क्षेत्र के रामगढ के किसान परिवार के बेटे जीत सिंह ने देहरादून मे आयोजित वेटलिफिटंग प्रतियोगिता मे कजाकिस्तान के खिलाडियों को हराकर गोल्डमेडल जीत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है।
रामगढ निवासी चै0 बिक्रम ंिसंह के बेटे जीत सिंह ने बताया कि देहेरादून मे आयोजित 75 किग्रा ऐशियन पावर वेट लिफिटंग प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 400 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे जीत सिंह ने कजाकिस्तान व मंगोलियां के खिलाडियों को हराकर गोल्डमेडल पर कब्जा कर लिया। जीत सिंह की इस उपलब्धी से गांव वे क्षेत्र के लोग खुश है। वे जीत सिंह को शुभकामनाएंे दे रहे है।
जीतसिंह अपनी इस उपलब्धि का पूरा क्रेडिट अपनी बहन को दे रहे है। उसका कहना है कि उसकी बहन कविता को प्रात्साहन से ह ीवह इस उपलब्धी को प्राप्त कर सका। जीत सिंह की कविता के अलावा तीन ओर बहने है। इस दौरान मांगेराम, अरविंदकुमार, विनोद प्रधान, रामकुमार ओमपाल, सन्नी ,पवन,कवंरपालसिंह आदि ने गांव मे पहुंचने पर जीतसिंह का स्वागत किया।