शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एवं अनेक कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एवं अनेक कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 22-01-2024 दिन सोमवार को विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, शैक्षिणिक, गैर-शैक्षिणिक एवं आवसीय छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सुबह छात्रों द्वारा मेडिकल कॉलेज से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह तक एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर रितु शर्मा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा 60*50 की श्रीराम मंदिर की थीम पर रंगोली भी बनाई गई। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह द्वारा मेडिकल कॉलेज में भंडारे का भी आयोजन किया गया। रात्रि में इस अद्धभुत अवसर को और यादगार बनाने के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह द्वारा 2100 दीपक प्रज्वलित किये जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्य भक्तिरस से सराबोर रहे।

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, प्रदीप शर्मा, अजय शर्मा, कामना शर्मा, बलराम टॉंक, महेंद्र कुमार, वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह, पुष्पेंद्र, उमंग शर्मा, वेदपाल, जसबीर सिंह, परविंद्र वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे