हिसार में पीएम मोदी बोले- देश का किसान पसीना बहाए और पानी पाकिस्तान जाए, अब ये नहीं होगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर हिसार जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रैली को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोनीपत के गोहाना में एक चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस, पाकिस्तान और हरियाणा के विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। वहीं पिछले पांच साल में हरियाणा सरकार और अपनी सरकार के काम गिनाए।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा ने मुझे शिक्षा, चेतना और ऊर्जा दी है। इस बार लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद हम सबको मिला। हरियाणा के लोगों ने ठान लिया था कि मोदी की झोली भर देनी है और अब फिर आपके बीच आया हूं तो आपके उस प्यार और आशीर्वाद के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। आपने भाजपा और मुझ पर जो आशीर्वाद बरसाया है वो अभिभूत करने वाला है।
यह बात मैं किसी कही-सुनी बात पर नहीं कर रहा हूं। अखबार और सर्वे रिपोर्ट पढ़कर नहीं कह रहा हूं। अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं, जो आंखों से देखा, जो दिल को छू गया। उसको महसूस कर कह रहा हूं। इस बार हरियाणा अब तक के सभी चुनावी नतीजों को ब्रेक कर आगे निकलने वाला है। मेरे लिए हरियाणा दूसरा घर है। मुझ पर हरियाणा का पूरा हक है।
हिसार ने हरियाणा को स्थिर सरकार दी। यहां से मुख्यमंत्री और मंत्री थे। मैं जब भी हिसार के किसानों से मिला वो हमेशा पानी की चर्चा करते थे। हिंदुस्तान के हक का पानी, जिस पर हक हिसार का था लेकिन दिल्ली में ऐसी सरकारें थीं कि पानी पाकिस्तान जाता रहा और हमारा किसान पसीना बहाता रहा। बताएं क्या ऐसे लोगों को हरियाणा में वोट मागंने का अधिकार है। मैंने भी हरियाणा का पानी पिया है। एक बार ठान लिया तो करके ही दिखाता हूं। मैं हिसार में कहता हूं कि आपके हक का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाएगा।
हिसार बन रहा हब
जल प्रबंधन पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले 5 वर्षों में 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहे हैं ताकि हमारी माताओं और बहनों और किसानों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को केवल मौसम पर निर्भर न रहना पड़े। इसके लिए जरूरी है कि जल प्रबंधन की पुरानी प्रणालियों को पुनर्जीवित करें जो गांवों में मौजूद थीं। हम ऐसे योजना बनाना चाहते हैं जो घरेलू पानी को रिसाइकिल करने में मदद कर सके और इसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सके। मुझे आशा है कि देश 2024 तक ऐसा करने में सफल होगा।
19 को रेवाड़ी और ऐलनाबाद में फिर गरजेंगे मोदी
सुरक्षा के लिए नौ एसपी, 22 डीएसपी समेत 1700 पुलिस कर्मियों मुस्तैद थे। प्रधानमंत्री 19 अक्तूबर को ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां की अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह रेवाड़ी और गुरुग्राम जिले समेत दक्षिण हरियाणा की 9 विधानसभा सीटों के लिए रेवाड़ी के हुडा मैदान में जनसभा करेंगे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |