आईएमए एवं फैमिली फिजिशियन एसोसिएशन से की टीबी उन्मूलन में सहयोग की अपील
- सहारनपुर में टीबी उन्मूलन के लिए आयोजित बैठक में मौजूद चिकित्सक।
सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर चलाये जा रहे 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान के अंतर्गत आईएमए एवं निजी फैमिली फिजिशियन से सहयोग देने की अपील की है।
जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में टीवी उन्मूलन के लिए आयोजित बैठक में आईएमए के चिकित्सकों को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सर्वेश कुमार सिंह ने एवं फैमिली फिजिशियन एसोसिएशन के चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला एवं पीपीएम कॉर्डिंनेटर परवेंदर यादव ने सम्बोधित करते हुऐ निजी चिकित्सकों को टीबी विभाग की निक्षय साईट पर नोटिफिकेशन करने का तरीका और करना क्यों जरूरी है उसका महत्व बताया। शासन के निर्देश से विभाग द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान मे निजी चिकित्स्कों की ओपीडी मे आने वाले 60 वर्ष की उम्र से अधिक के या धूम्रपान करने वाले या अल्कोहल का सेवन करने वाले, फैक्ट्री वर्कर, एच आई वी पीडि़त, टीबी रोगी के सम्पर्क मे रहने वाले या कुपोषित लोग या मलिन बस्ती के रहने वाले किसी भी वजह से आये मरीजों को सरकारी अस्पताल में टीबी की जाँच के लिए अवश्य भेजें।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने जिले के उन सभी एक्सरे सेंटर संचालकों का आभार जताया जिन्होंने 100 दिवसीय अभियान के स्क्रीनिंग वाले चयनित मरीजों का जनहित में एक्स रे करने में सहयोग देना शुरू किया है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी चिकित्स्कों से इस राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारी से अधिक टीबी नोटिफाई करने का आह्वान भी किया। इस दौरान आईएमए की मीटिंग की अध्यक्षता डा. नरेश नौसरान ने की और संचालन डा रजनीश दहूजा ने किया। फैमिली फिजिशियन एसोसिएशन मीटिंग की अध्यक्षता डा. ए. के. जैन ने की और संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेकरेट्री डा अजय कुमार जैन ने की।
इस मौके पर यूनिसेफ अमित शर्मा ने भी वैक्सीनेशन की जानकारी दी। बैठक में डा. महेश चंद्रा, डा. विकास अग्रवाल, डा. अनुराग जैन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम मे मेडिकल कालेज के सुप्रीटेंडेंट डा. सुशील, डा. ए. के. भल्ला, डा. मंदीप सिंह, डा मोहन सिंह, डा राहुल सिंह, डा वी के हांडा,डा संजीव मित्तल, डा स्वर्णजीत सिंह, डा अनुज पँवार, डा प्रवीण मित्तल, डा सौम्य जैन, डा राम चावला, डा प्रवीण चावला, डा रचना चावला, डा अनुपम मलिक, डा शिव नारायण, डा महेश, डा बी सी दत्ता, डा पँवार, डा अनिल मलिक सहित शहर के अन्य गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे।