रक्तदान शिविर मे सौ व्यक्यिो ने किया रक्त दान
नकुड ।विवेक चैहान मैमोरियल टरस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सौ व्यक्यिो ने रक्तदान कर मानवीयता की मिसाल कायम की।
यंहा बस अडडे के पास डा0 केपी पंवार के चिकित्सालय मे आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन पूर्व विधायक शशी बाला पुडीर ने किया। उन्होने कहा कि रक्तदार करना एक महापुण्य का कार्य है। आमजन पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा विज्ञान ने चाहे जितनी तरक्की की हो पंरतु रक्त का विकल्प अभी तक नंही बना पाया।
इस मौके पर देवेंद्र चैहान, एसआई दीपक चैधरी, शाहिद अहमद, सुनील चैधरी, योगेश चैधरी नीटु वर्मा, अभिषेक चैहान, ब्रिजेश धीमान , सचिन चैहान, इरशाद, पंकज जैन, आदि ने रक्त दान किया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |