हिजबुल ने ली हंदवाड़ा आतंकी हमले की जिम्मेदारी, नायकू की मौत के बाद सदमे में पाक आंतकी सैयद सलाहुद्दीन

हिजबुल ने ली हंदवाड़ा आतंकी हमले की जिम्मेदारी, नायकू की मौत के बाद सदमे में पाक आंतकी सैयद सलाहुद्दीन

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है। इस हमले में एक कर्नल सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन हंदवाड़ा आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेता हुआ दिख रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुखिया ने नायकू के गम में पिछले दिनों पाकिस्तान में एक शोक सभा की। वीडियो में वह यह भी कहता दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान की नीतियां कमजोर हैं और भारत का पलड़ा भारी है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित प्रमुख रियाज नायकू बुधवार को सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया। सुरक्षा बलों को नायकू की आठ वर्षों से तलाश थी। वह अपने ही गांव में घिरने के बाद सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे