आ रही है सरकारी टैक्सी सर्विस, Uber-Ola को मिलेगा कंपटीशन, अमित शाह ने की घोषणा

भारत के कैब सर्विस कारोबार से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत सरकार कैब सर्विस मार्केट में ओला-उबर का को-ऑपरेटिव द्वारा संचालित विकल्प लॉन्च करने की तैयारी में है। गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा की है। संसद में बोलते हुए शाह ने पीएम मोदी के सहकार से समृद्धि विजन की सराहना की और कहा कि यह सिर्फ एक स्लोगन ही नहीं, बल्कि एक विजन है। शाह ने कहा कि सरकार एक को-ऑपरेटिव मॉडल बेस्ड नई टैक्सी सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस सरकारी कैब सर्विस का उद्देश्य ड्राइवर्स को अधिक फायदे पहुंचाना और ग्राहकों को सस्ती सर्विस प्रदान करना है।