दिल्ली में आज दोपहर 2 बजे के बाद बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
फूल वालों की सैर कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। इनमें डीडीए, एमसीडी और दिल्ली सरकार के सभी सरकारी विभाग शामिल हैं। इस दौरान सभी विभागों के कार्यालय दोपहर 2 बजे के बाद बंद रहेंगे।
सभी विभागों की ओर से लोगों से अपील की गई कि अगर किसी विभाग में कोई शिकायत या काम है तो उसे 2 बजे से पहले पूरा करा करें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।