BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कर्नाटक में फेक न्यूज फैलाने का मामला, FIR दर्ज

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कर्नाटक में फेक न्यूज फैलाने का मामला, FIR दर्ज

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या और कुछ कन्नड़ न्यूज पोर्टलों के संपादकों पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सूर्या और अन्य पर एक किसान की आत्महत्या को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर झूठी खबर फैलाने का आरोप है। 7 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सूर्या ने एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि हावेरी जिले में एक किसान ने वक्फ बोर्ड द्वारा उसकी जमीन अधिगृहित किए जाने के कारण आत्महत्या की है।

सूर्या ने पोस्ट हटाई

तेजस्वी सूर्या ने पोस्ट में कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान की नीतियों से राज्य में खतरनाक हालात पैदा हो रहे हैं। हालांकि, बाद में हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा इस रिपोर्ट को झूठा बताने के बाद सूर्या ने अपनी पोस्ट हटा ली।

पुलिस का बयान – ‘ऐसी कोई घटना नहीं हुई’

हावेरी के पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया, “शेयर की गई खबर फर्जी है। जिस किसान रुद्रप्पा चन्नप्पा बालिकाई की बात की जा रही है, उन्होंने 6 जनवरी 2022 को कर्ज और फसल नुकसान के कारण आत्महत्या की थी। इस मामले में आदर थाने में CrPC की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया था और मामले की अंतिम रिपोर्ट पहले ही पेश की जा चुकी है।”

हावेरी जिले के CEN थाने में FIR दर्ज

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में तैनात एक पुलिस अफसर की शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (2) के तहत ‘कन्नड़ दुनिया ई-पेपर’ और ‘कन्नड़ न्यूज ई-पेपर’ के संपादकों के साथ तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हावेरी जिले के CEN (साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, स्वापक नियंत्रण) थाने में यह FIR दर्ज की गई है।


विडियों समाचार