विशेषज्ञो ने गन्ना किसानो को गन्नेे की आधुनिक प्रजाति अपनाने पर जोर दिया

- फोटो सढोली मे किसान चोपाल मे उपस्थित किसान व अधिकारी
नकुड 27 मार्च इंद्रेश। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना किसानो से गन्ने की लाभप्रद खेती के लिये आधुनिक तकनीकी व नये बीजो का उपयोग करने का अनुरोध किया है।
जिलागन्ना अधिकारी सुशील कुमार यंहा सढोली गांव मे वेब इंडसटरीज की बीडवी इकाई आयोजित किसान पंचायत मे गन्ना किसानो को गन्ने की खेती की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले बीजो से जंहा गन्ने का उत्पादन अच्छा होता है वंही उससे चीनी की रिकवरी भी बढती है। कृषि वैज्ञानिक डा0 सोनम सिंह ने कहा कि गन्ने के साथ साथ फलो के उद्यान मे अच्छे व गुणवत्तायुक्त पौधे लगाने से किसानो की आय मे इजाफा होगा ।
मिल के महा प्रबंधक संतोष कुमार, नीरजसिंह, विकास सिंह, रणवीरतोमर, आदि ने भी किसानो को गन्ने की फसल का कीटो से बचाव करने व रसायनिक खादो के संतुलित उपयोग के बारे मे बताया । इस मौके पर विशेषज्ञो ने किसानो को गन्ने के साथ सहफसली खेती को अपनाने की सलाह दी।